ट्विटर ने मोदी सरकार के इंफोर्मेशन और टैक्नोलॉजी मंत्री रविशंकर प्रसाद का अकाउंट शुक्रवार (25 जून) को करीब एक घंटे तक बंद कर दिया था। इसकी वजह ट्विटर ने अमेरिका के डिजिटल मिलेनियम कॉपीराइट एक्ट के उल्लंघन बताया। एक घंटे बाद दोबारा उसने प्रसाद का ट्विटर अकाउंट चालू कर दिया। उन्होंने इसको लेकर ट्विटर पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि ट्विटर की मनमानी, असहनशीलता को लेकर मैंने जो टिप्पणियां की है, स्पष्ट तौर पर यह उसकी झल्लाहट है।
