जांजगीर-चांपा :- शासकीय टी.सी.पीजी कॉलेज जांजगीर विधि विभाग के द्वारा आज एल-एल.एम.सभी सेमेस्टर एल-एल.बी.फर्स्ट ईयर, सेकण्ड ईयर,थर्ड ईयर सभी सेमेस्टर के छात्र छात्राओं के हित को ध्यान में रखते हुए वर्चुअल रूप से एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसका प्रमुख उद्देश्य आगामी विधि की परीक्षा संबंधी विस्तृत दिशा निर्देश,आवश्यक जानकारी, परीक्षा संबंधी समस्याओं का समाधान, जिसमें प्रमुख रुप से उत्तर पुस्तिका का क्रमांक, कोड कैसे भरना है उत्तरपुस्तिका कितने पेज की होनी चाहिए,एडमिट कार्ड कैसे निकालना है, प्रश्न पेपर कैसे डाउनलोड करना है उपस्थिति पत्रक कैसे डाउनलोड करना है,लिफाफा में क्या-क्या लिखना है लिफाफे के अंदर क्या-क्या भरना है साथ ही जो छात्र शारिरीक रूप से अक्षम है जो किसी दुसरे सहपाठी के माध्यम से उत्तरपुस्तिका कैसे महाविद्यालय में जमा कर सकते हैं या जो बाहर में रहते हैं ओ पोस्ट के माध्यम से कैसे उत्तर पुस्तिका भेज सकते हैं इन सभी विषयों पर विस्तार पूर्वक अलग-अलग विषय विशेषज्ञों के माध्यम से आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया गया.
जिसमें विधि विभाग की एचओडी डॉक्टर आभा सिन्हा के द्वारा सभी छात्र छात्राओं को प्रश्नों को बहुत ही ध्यान पूर्वक पढ़ने उसके बाद उसका उत्तर लिखने व विशेष रूप से उत्तरपुस्तिका के सभी पेज पर क्रमांक जरुर लिखने हेतु मार्गदर्शन दिया गया तथा परीक्षा अवधि में कोई भी समस्या आने पर कोर कमिटी सदस्यों से संपर्क करने की सलाह दी प्रोफेसर डॉक्टर अभय सिन्हा द्वारा विश्वविद्यालय से प्राप्त सभी परीक्षा सम्बंधी नोटिफिकेशन के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया उन्होंने विशेष रूप से छात्र छात्राओं को एक साथ प्रश्न पत्र डाउनलोड ना करने की सलाह दी प्रश्न पत्र आपको आपके कोर ग्रुप के जो एडमिन है उन के माध्यम से प्राप्त होगी इस माध्यम पर अपना आवश्यक मार्गदर्शन उनके द्वारा प्रदान किया.
उन्होने सभी छात्र छात्राओं को उत्तर पुस्तिका के एच.एम.और जी.एम.कोड सम्बंधी जो भ्रांतियां हैं उसे दूर करते हुए उन्होंने सभी छात्र छात्राओं से अपील की कि वह विश्वविद्यालय के अभी वर्तमान में अपलोड की गई उत्तर पुस्तिका का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करें इस बात को उन्होने प्रमुखता से छात्र छात्राओं को बताया.
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विधि विभाग के समस्त प्राध्यापक गण, एल-एल.बी. फर्स्ट ईयर सेकण्ड ईयर और थर्ड ईयर के सभी सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही और उनकी समस्याओं का समाधान किया गया कोर कमेटी में प्रमुख रूप से खिलेश्वर कटकवार, अतुल देवांगन, प्रदीप कुमार गवेल, अमित खूँटे,सुकेश यादव,अविनाश मिश्रा,करण टंडन, आदि की उपस्थिति रही एल-एल.बी. फाइनल ईयर के छात्र खिलेश्वर कटकवार के द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया डॉ.आभा सिन्हा एच ओ डी विधि विभाग डॉ अभय सिन्हा प्रोफ़ेसर विधि एवं विधि विभाग के सभी प्राध्यापक गण,सभी कोर कमेटी सदस्यों ने सभी छात्र छात्राओं को परीक्षा के लिए अपनी अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित की है