
दिल्ली : साउथ-वेस्ट पुलिस ने दो फर्जी सीबीआई अफसर गिरफ्तार किए हैं। आरोपियों की पहचान 58 वर्षीय संजीव गिल और 36 वर्षीय रितेश के तौर पर हुई है। संजीव की फैमिली कनाडा में रहती है। वह इस तरह के सात मामले में पहले भी शामिल रहा है। वे मुसाफिरों पर रौब झाड़कर ठगी की वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल एक ऑटो भी बरामद किया है
21 जून को भरतपुर निवासी जफरुद्दीन ने दिल्ली कैंट थाने में कंप्लेंट दी थी। बताया कि वह 19 जून को जामा मस्जिद से कपड़े खरीदने के लिए राजस्थान से दिल्ली आया था। उसने धौला कुआं से ऑटो लिया, जिसमें एक शख्स पहले से मौजूद था। कुछ दूर बाद एक युवक ऑटो में सवार हुआ। उसने खुद को सीबीआई अफसर बताकर ऑटो ड्राइवर से डीएल और आरसी मांगी। पीड़ित का भी लगेज चेक किया। मौका देख उसने बैग में रखे पचास हजार रुपये उड़ा दिए। मामले में पीड़ित के बयान पर पुलिस ने चीटिंग का केस दर्ज किया।