अकलतरा मिनीमाता मंगल भवन के सामने स्थित कबीर कुटी मे बड़े ही हर्षोल्लास के साथ लोगो ने मिठाई बांट कर जयंती मनाया गयावक्ताओ के द्वारा संत कबीर दास जी के जीवन पर प्रकाश डाला गया और उदबोधन दिया गया उनके आध्यात्मिक समाज सुधार सहित सभी सिद्धांतों को आत्मसात करने का अनुरोध किया गया।
जिसमे मुख्यरुप से डॉ. अंबेडकर विचार युवा संगठन अकलतरा और पंचशील फाउंडेशन के पदााधिकारी सदस्य जिसमे अतिथि के रुप मे वेंकट रमन सिंह पाटले (ब्लॉक शिक्षा अधिकारी), राजेश्वर पाटले, टी.एल. मिर्झा, सुरेश मिर्चनीय, राजकिशोर धिरही, आशिष बंजारे, किरित धिरही, द्वावास भारते, बिहारी दास, छोटू सोनवानी, रावीन्द्र कुलगुरु, बबलू दास समाज के महिलाए एवं आसपास के गांव के अनुयायियों के साथ ही गांव के सभी वर्ग के लोग शामिल हुए।