प्रियांश केशरवानी
गिधौरी– जिला बलौदाबाजार के गिधौरी थाना प्रभारी आशीष सिंह राजपूत द्वारा थाना स्तर पर टीम गठित कर थाना गिधौरी के अपराध क्र. 132/19 धारा 363 भादवि की प्रार्थिया द्वारा रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि इसकी नाबालिक लड़की को ग्राम कौवताल के उमाशंकर उर्फ भोला पिता व्दास राम सागर अपने साथ दिनांक 28/05/2019 को ग्राम मोहतरा से शादी का प्रलोभन देकर भगा कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध किया गया है। जिसे दिनांक 24/06/21 को मुखबीर की सूचना पर आरोपी अपने सकुनता पर छिपा हुआ है कि सूचना पर वरिष्ट अधिकारियों के निर्देशन एवं थाना प्रभारी व टीम के द्वारा आरोपी के सकुनत पर घेरा बंदी कर आरोपी को पकड़े और उसके कब्जे से नाबालिक लड़की को बरामद कर उसके माता पिता को सुपुर्दनामें दिया जाकर आरोपी उमाशंकर घसिया के विरूद्ध धारा 363,366,376 भादवि 06 पॉक्सो एक्ट के तहत कार्यवाही कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया है।
संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी आशीष सिंह राजपूत, स.उ.नि. आर.डी. साहू, प्र.आर मुकेश दीवान, आर. सत्येन्द्र बंजारे आर. अमीर राय, खिलेश्वर वर्मा, समस्त थाना गिधौरी स्टाफ का विशेष योगदान रहा