पामगढ़ – जांजगीर जिले के पामगढ़ में तेज रफ्तार हाइवा वाहन अनियंत्रित होकर नीम पेड़ से टकरा गई। इस घटना मे चालक हेल्पर समेत एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए सभी को एबुलेंस के माध्यम से समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पामगढ़ लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीनो की स्थिति को देखते हुए गंभीर स्थिति मे बिलासपुर रेफर कर दिया गया घटना गुरुवार- शुक्रवार की दरमियानी रात की है।
मिली जानकारी के अनुसार हाइवा शिवरीनारायण के तरफ से रेत लोड करके आ रही थी। और बिलासपुर जा रही थी इस दौरान बीते रात लगभग 2 बजे के आसपास पंकज पेट्रोलिएम पामगढ़ के पास हाइवा अनियंत्रित होकर नीम पेड से टकरा गई। हाइवा को हेल्पर चला रहा था और बगल सीट पर चालक अपने एक अन्य साथी के साथ बैठा हुआ था
हादसे के बाद हाइवा मे तीनो बुरी तरह से फंस गए इधर घटना कि सूचना पर पामगढ़ पुलिस मौके पर पहुँची और वाहन मे फंसे चालक और उसके साथी को सुरक्षित निकाला गया जिनके हाथ और पैर मे चोट आई है जबकि हेल्पर घंटो तक स्टेरिंग सीट पर बुरी तरह से दर्द से कराहते हुए फंसा रहा जिसे राड से तोड़कर का निकालने का प्रयास किया गया लेकिन निकालने मे असफल रहे।
जिसके बाद पुलिस ने मौके पर तुरंत जेसीबी बुलाया जिसके सहायता से हेल्पर को बाहर निकाला गया।एंबुलेंस के द्वारा तीनो घायलो को तुरंत पामगढ़ हॉस्पिटल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को बिलासपुर रेफर कर दिया गया फ़िलहाल घटना की जांच में पुलिस जुटी हुई है।