सभी एस डी एम को निर्देश,
जांजगीर-चांपा, 25 जून, 2021/ कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला के मार्गनिर्देशन में कोविड वायरस से सुरक्षा के लिए जिले के 18 वर्ष से अधिक आयु वाले व्यक्तियों के शत्-प्रतिशत टीकाकरण पर विशेष जोर दिया जा रहा है। जिला स्तर पर टीकाकरण के मानिटरिंग की जिम्मेदारी एडीएम श्रीमती लीना कोसम और जिला पंचायत सीईओ श्री गजेन्द्र सिंह ठाकुर को दी गई है।
कलेक्टर ने जिले के सभी एस डी एम को उनके अनुविभाग में स्थित औद्योगिक संस्थानों में कार्यरत कर्मचारियों व उनके परिवार के शत-प्रतिशत सदस्यों के वेक्सीनेशन की कार्रवाई के निर्देश दिए है। इसके लिए उन्होंने उद्योग, स्वास्थ्य विभाग से समन्वय बनाकर कार्य करने कहा है।
कलेक्टर के निर्देश पर जिले में अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के माध्यम से जनजागरुकता के लिए भी विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है। जिले में स्थापित विभिन्न औद्योगिक संस्थानों में कार्यरत् श्रमिकों और उनके परिजनों के टीकाकरण के लिए भी निर्देशित किया गया है। कलेक्टर के निर्देश पर संबंधित क्षेत्र के एसडीएम, जनपद सीईओं और औद्योगिक संस्थान के प्रमुखों से समन्वय कर टीकाकरण के लिए कार्ययोजना बनायी जा रही है। कलेक्टर ने आवश्यकता अनुसार औद्योगिक संस्थान परिसर में टीकाकरण शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए है।
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में 186 टीकाकरण केन्द्र संचालित है। जिले के 18 वर्ष से अधिक आयु के हितग्राही किसी भी टीकाकरण केन्द्र में टीका लगवा सकते हैं। इसके लिए स्वयं आॅनलाइन पंजीयन (https://selfregistration.cowin.gov.in/ ) करवा सकते है। टीकाकरण केन्द्र में भी पंजीयन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इसके लिए हितग्राही को स्वयं का फोटोयुक्त पहचान पत्र के साथ टीकाकरण केन्द्र जाना होगा।