दिनेश खरे कि रिपोर्ट
पामगढ़ – जांजगीर जिले में पुलिस की आपातकालीन सेवा-112 ने एक बार फिर अपनी उपयोगिता सिद्ध की है. दरअसल पामगढ़ में एक मानसिक विक्षिप्त महिला जो पामगढ़ ससहा रोड मे बुधवार कि रात लगभग 7:30 बजे के करीब भवानी पेट्रोल पंप अश्वनी ढाबा भोजनालय के पास महिला घूम रही थी जिसकी दिमागी संतुलन ठीक नही थी जिसका सूचना कालर ने डायल 112 को दी
मौके कि नजाकत को समझते हुए डायल 112 कि टीम सूचना स्थान पहुँचकर कर कालर होटल संचालक अश्वनी से मुलाकात किया जो बताया कि एक महिला जो ग्राम सोन लोहारसी जिला बिलासपुर की रहना बता रही है जिसकी मानसिक स्थिती ठीक नही है और अपना नाम हरेलिया बाई केवट पति दुर्गा प्रसाद केवट उम्र लगभग 25 वर्ष बता रही है जिसको हमलोगो के द्वारा खाना खिलाया गया है।
जिसकी जानकारी तत्काल डायल 112 के टीम ने अपने उच्च अधिकारियों को इस संबंध में जानकारी दी गई साथ ही संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारी पामगढ़ को सूचना दिया गया जिसके बाद थाना पामगढ़ से महिला आरक्षक 641 मोनिका जोगी को साथ लेकर 112 वाहन के माध्यम से महिला हरेलियां बाई केवट को ग्राम सोन (लोहारसी )
जिला बिलासपुर के लिए रवाना हुए उक्त महिला के द्वारा बताए पते पर उसके निवास स्थान पहुंचे मौके पर उक्त महिला के बड़े भाई हरिराम केवट एवम उनके परिजन वह गवाहों के समक्ष सही सलामत सुरक्षित सुपुर्द किया एवम सुपुर्दनामा पावती प्राप्त किया
इस दौरान आर. 491 जीवन वैस्णव
आर. 91भूपेंद्र गोस्वामी, महिला आरक्षक 641 मोनिका जोगी
चालक राकेश कौशिक का विशेष सहयोग रहा ।