राज्य की खबर

संसार भर की सभी सुख हनुमान जी की सेवा से प्राप्त हो जाता है

प्रियांश केशरवानी

गिधौरी -थाना का सूक्ति वाक्य परित्राणाय साधुनाम् है और हनुमान जी के लिए कहा गया है साधु संत के तुम रखवारे छत्तीसगढ़ के किसी भी थाने में चले जाइए वहां एक सूक्ति वाक्य आपको दिखाई देगा “परित्राणाय् साधुनाम्” इसी तरह हनुमान जी महाराज के लिए भी कहा गया है “साधु संत के तुम रखवारे” अर्थात हनुमान जी का भी कार्य आप लोगों की तरह सज्जन पुरुषों की रक्षा करना है यह बातें श्री शिवरीनारायण मठ पीठाधीश्वर राजेश्री डॉक्टर महन्त रामसुन्दर दास महाराज ने जिला बलौदा बाजार- भाटापारा के कसडोल विकासखंड अंतर्गत स्थित ग्राम गिधौरी के थाना परिसर में मंदिर मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह में अभिव्यक्त की! विदित हो कि गिधौरी थाना परिसर में मंदिर का निर्माण किया गया है।

जहां हनुमान जी की मूर्ति स्थापित की गई, इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री महन्त राम सुंदर दास महाराज मुख्य अभ्यागत के रूप में तथा कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में संसदीय सचिव विधायक चंद्रदेव राय उपस्थित हुए, मंदिर में दर्शन पूजन के पश्चात अपने संदेश में शिवरीनारायण पीठाधीश्वर महन्त जी महाराज ने कहा कि सज्जन पुरुषों की रक्षा करना और दुष्ट जन को दंडित करना यह थाना का मौलिक कार्य है, यही कार्य हमारे हनुमान जी महाराज भी किया करते हैं उनके नाम के सुमिरन मात्र से दुष्ट और दुर्जन पुरुष अनैतिक कार्य करने की दुस्साहस नहीं कर सकता! हनुमान जी महाराज एक तरफ लोगों को राम काज में लगाकर भगवान की भक्ति प्रदान करते हैं दूसरी ओर संसार की सभी सुख को वे प्रदान करने में समर्थ हैं, इसीलिए उनके संदर्भ में हनुमान चालीसा में वर्णन है “सब सुख लहै तुम्हारी सरना” हनुमान जी को माता जानकी का वरदान है “अष्ट सिद्धि नव निधि के दाता अस बर दीन जानकी माता” इसलिए हम सभी को हनुमान जी की पूजा बड़े ही भक्ति भाव के साथ करनी चाहिए! हनुमान जी संसार के उन देवताओं में से एक हैं जिसके यश और कीर्ति का बखान स्वयं भगवान श्री रामचंद्र जी किया करते हैं ।

श्री रामचरितमानस में गोस्वामी तुलसीदास जी महाराज ने लिखा है कि “महावीर बिनवउँ हनुमाना, राम जासु जस आप बखाना।। कार्यक्रम को संसदीय सचिव एवं विधायक चंद्र देव राय ने भी संबोधित किया इस अवसर पर विशेष रूप से विधायक प्रतिनिधि हेमंत दुबे, जिला पंचायत के पूर्व सदस्य श्रीमती पल्लवी दुबे, कुमारी बाई सुनील कुमार सरपंच ग्राम गिधौरी, सूर्या वर्मा उपसरपंच, बसंत कुमार श्रीमती सविता वर्मा, हेमंत कुमार श्रीमती कविता वर्मा, शिवरीनारायण मठ के मुख्तियार सुखराम दास जी, जनपद सदस्य कमलेश सिंह, पूर्णेन्द तिवारी, प्रमोद सिंह, विनोद केसरवानी, सुखी राम वर्मा, टूकराम वर्मा, मीडिया प्रभारी निर्मल दास वैष्णव तथा थाना स्टाफ गिधौरी एवं शिवरीनारायण सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित थे

बिलासपुर में हुए संजू त्रिपाठी हत्याकांड की गुत्थी सुलझी….फिल्मी स्टाइल से रची गई थी संजू त्रिपाठी के हत्या की साजिश….अलग अलग जगहों से 13 आरोपी गिरफ्तार… शूटर अभी भी फरार…..पढ़े पूरा मामला

Loading…

Something went wrong. Please refresh the page and/or try again.

Leave a Reply

Please log in using one of these methods to post your comment:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s

%d bloggers like this: