
प्रियांश केशरवानी
गौरतलब है कि शिवरीनारायण से 30 किलोमीटर दूर बिलासपुर जिले में ग्राम जोंधरा है जहा रवि केवट का परिवार रहता है रवि केंवट की उम्र 18 वर्ष है वहीं उनके 3 भाई बहन भी है, 2 वर्ष पूर्व परिवारिक विवाद के चलते मां बाप को जेल की सजा हो गई थी और 4 बच्चे के सर से मां बाप का साया दूर हो गया, जिसके बाद चारो बच्चे वार्ड नं. 17 इंदिरा नगर कूधरी पारा जोंधरा में रहते है, परिवार में रवि केंवट 18 वर्ष, रजनी केवट 16 वर्ष, गजानंद केवट 10 वर्ष , गौरी केवट 08 वर्ष, सभी बच्चे बहुत परेशानी में जूझ रहे थे, खान पान और रहने एवं सभी प्रकार के दिक्कत का सामना कर रहे थे इसी दौरान इस बारिश के मौसम में मकान भी डह गया किस्मत का खेल देखिए पहले मां बाप दूर हुए, उसके बाद जैसे तैसे अपना जीवन व्यतीत कर रहे थे फिर खान पान की दिक्कत से जूझ रहे थे, उपर से इसी बरसात में मकान भी टूट गया |

इससे 18 वर्षीय रवि केवट की चिंता बढ़ी परिवार के इस दुख को देखकर बसंतपुर के रमेश केवट एवं जोंधरा के पूनेश पटेल शिक्षक ने व्हाट्सएप में इस बात की जानकारी से समाज एवं सबको अवगत कराया जिसके बाद आज सभी लोग अपने अपने स्वेच्छा अनुसार से सभी सहयोग कर रहे है इसी कड़ी में बिलासपुर जिले के ग्राम जोंधरा जो कि केंद्रीय समिति शिवरीनारायण के अन्तर्गत आता है ग्राम जोंधरा गांव में केवट (निषाद) समाज के समाज शिवरीनारायण के पदाधिकारी पहुंचे, और रवि केंवट पीड़ित परिवार से ग्राम जोंधरा में मिलकर हाल चाल जाना एवं हर संभव मदद करने की सांत्वना प्रदान किए प्रमुख रूप से शिवरीनारायण परिक्षेत्र बंसीलाल केवट अध्यक्ष, महिला अध्यक्ष शिवरीनारायण श्रीमती चंद्रानी केवट, पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत शिवरीनारायण डॉ: शांति लाल कैवर्त्य, पूर्व उपाध्यक्ष नगर पंचायत शिवरीनारायण डॉ: मनहरण केवट, जवाहर केवट उपाध्यक्ष परिक्षेत्र, सागर केवट संरक्षक परिक्षेत्र, गोपाल केवट कोषाध्यक्ष परिक्षेत्र,लखन केवट पंच परिक्षेत्र, नगर अध्यक्ष शिवरीनारायण उग्रेश्वर गोपाल केवट (पत्रकार) सुदर्शन मानिकपुरी (पत्रकार), नारायण केवट महासचिव केंद्रीय समिति, सत्यवान केवट उपाध्यक्ष केंद्रीय समिति, सभी ने पीड़ित परिवार को सहयोग प्रदान करते हुए
- केंद्रीय समिति शिवरीनारायण द्वारा 5000
- शिवरीनारायण परिक्षेत्र एवं महिला समाज,युवा समाज शिवरीनारायण द्वारा 6000
- ससहा भिलौनी परिक्षेत्र द्वारा 10000
- चंगोंरी परिक्षेत्र द्वारा 1000
- देवरहा परिक्षेत्र द्वारा 1000
की सहयोग राशि प्रदान किया गया, सहयोग राशि को पाकर रवि केवट का चेहरे खिल उठा अब रवि को पूरी उम्मीद है कि उनका आशियाना बन कर जल्द ही तैयार होगा और सुचारू रूप से घर की व्यवस्था चलेगी |
केवट (निषाद) समाज के लोगों के लिए सामाजिक भाई चारा की एक नया अध्याय का शुरवात है जिसमें उनके साथ सामाजिक प्रतिनिधि मंडल के सभी पदाधिकारियों ने नेक पहल कर सहयोग प्रदान कर रहे है एवं पीड़ित परिवार की सहयोग की अपील कर रहे है