आपको बता दे कि शिवरीनारायण थाना क्षेत्र खरौदा में दो व्यक्ति द्वारा नकली पुलिस वाला बनकर नगर पंचायत खरौद में सत्यनारायण यादव के घर गांजा बेचते हो चलो थाना में कहकर डराने धमकाने लगे। वही मामले को रफा-दफा करने के लिए 50 हजार रूपये के मांग करने लगे।
जबकि सत्यनारायण यादव के द्वारा प्रकरण दर्ज ना हो इस डर से उन्होंने पहले तो 12 हजार रूपये दिया और 13 हजार रूपये बाद में दुंगा बोला था बाद आज सुबह 6 बजे दोनो व्यक्ति 13 हजार रूपये लेने घर पुनः वापस आए। पूरे सूझबूझ के साथ सतराम यादव ने पुलिस को जानकारी दिया। वही टीम गठित कर मौके पर थाना प्रभारियों के द्वारा उनके घर भेजा गया जहां दोनों आरोपी को थाना लेकर आया गया,वही पूछताछ करने पर पता चला कि पुलिस से किसी भी प्रकार का दोनों आरोपी से कोई दूर-दराज तक नाता नहीं है। पूछताछ करने पर अपना नाम प्रहलाद साहू जांजगीर व नरोत्तम बघेल ग्राम सुकली का बताया। जो अवैध रूप से पुलिस का आदमी बनकर प्रार्थी सत्यनारायण यादव से 25 हजार रूपये कि वसुली कर रहे थे। दोनों आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।