जांजगीर जिले के पामगढ़ कोशिर के बस्ती यादवपारा में लगभग 100 साल पुराना विशालकाय पीपल के पेड़ के गिरने से लोगों के मकान ध्वस्त हो गये । वहीं पेड़ की चपेट में आकर दो लोग घायल हो गये।
कोशिर के यादवपारा के नोखराम यादव के घर के पास प्राचीन एक पीपल के विशाल पेड़ था जिसके चारों तरफ ग्रामीणों ने घर बना रखा है। शुक्रवार की सुबह अचानक एक पेड़ के टूटने की आवाज आने लगी और देखते ही देखते पीपल जड़ से उखाड़कर गिर गया। उसी वक़्त हैंडपंप मे पानी भर रहे एक युवती मनी बाई यादव और महिला दयामति यादव पीपल पेड़ के चपेट मे आ गए जिनके हाथ पैर मे गंभीर चोट आई है ।

घायलो को डायल 112 कि मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पामगढ़ मे भर्ती कराया गया जहाँ उन दोनो उपचार जारी है।
गनीमत यह रही कि घटना स्थल पर बहुत से बैठे ग्रामीण को चोट नहीं आयी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना डायल 112 को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों के जानमाल की सुरक्षा की जानकारी ली।