दिल्ली स्थित इस्राइल दूतावास केे बाहर हुए बम धमाके के मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम कारगिल के चार छात्रों से पूछताछ कर रही है। इसके बाद एनआईए भी इनसे पूछताछ कर सकती है। जानकारी के मुताबिक चारों छात्रों को कारगिल से ही गिरफ्तार किया गया है। इसके बाद उन्हें ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली लाया गया। सूत्रों के मुताबिक घटना के दिन यानी 29 जनवरी को इन सभी छात्रों के फोन बंद थे।
बता दें कि दिल्ली में इस्राइली दूतावास के बाहर 29 जनवरी 2021 को बम धमाका हुआ था। यह ब्लास्ट उस वक्त हुआ, जब राजधानी में बीटिंग रिट्रीट चल रही थी। राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत कई वीवीआईपी धमाके वाली जगह से महज 2 किलोमीटर दूर मौजूद थे।
धमाके बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई थीं और इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया गया था। इस्राइल ने इस हमले को आतंकी हमला माना था। हालांकि, धमाके में कोई हताहत नहीं हुआ था। घटनास्थल पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) की टीम भी पहुंची थी। विस्फोट की आशंका के मद्देनजर सभी हवाई अड्डों, महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों और सरकारी भवनों पर अलर्ट जारी किया गया था। सीआईएसएफ ने अपनी सभी इकाइयों को अलर्ट पर रखा था।
भारत में इस्राइल के राजदूत रॉन मलका ने दिल्ली में अपने दूतावास के पास हुए विस्फोट के बाद कहा था कि इस हमले को अंजाम देने वाले अपराधियों और उनका मकसद पता लगाने के लिए हम भारतीय अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 29वीं वर्षगांठ पर यह घटना हुई है।
वहीं, विदेश मंत्री जयशंकर ने बम धमाके की घटना को बहुत गंभीर बताया था और कहा कि घटना की जांच चल रही है। दोषियों का पता लगाने में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। उन्होंने इस्रायल के विदेश मंत्री गैबी अश्केनाजी से फोन पर चर्चा की और इस्रायली दूतावास, मौजूद राजनयिकों व अन्य स्टाफ की पूरी सुरक्षा का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा था कि हम इस घटना को बहुत ही गंभीरता से ले रहे हैं।