भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल साउथम्पटन के एजिस बाउथ में खेला जा रहा। इस खिताबी मुकाबले में न्यूजीलैंड की स्थिति बेहद मजबूत है। भारतीय टीम वही इस मुकाबले में संघर्ष करते नजर आ रही है। इस बीच टीम इंडिया के ऑलराउंडर आर अश्विन ने इस फाइऩल मैच में एक अनूठा रिकॉर्ड बनाने में सफल रहे। आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में अश्विन अब सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस को पीछे छोड़ दिया।
इससे पहले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड कंगारू गेंदबाज पैट कमिंस के नाम था। कमिंस ने 14 मैचों में 70 विकेट लिए थे। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 28 रन देकर 5 विकेट रहा। वहीं आर अश्विन ने साउथम्पटन में न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में खेलते हुए पैट कमिंस के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया। फाइऩल मुकाबले को देखा जाए तो अश्विन का भी ये 14वां मैच है। अश्विन अब तक विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में 71 विकेट ले चुके हैं। अश्विन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 145 रन देकर 7 विकेट रहा है।