एमपी में कोरोना कंट्रोल में है। मगर डेल्टा प्लस वैरिएंट के बढ़ते केस ने लोगों को डरा दिया है। एमपी में अभी तक पांच कोरोना के डेल्टा प्लस वैरिएंट के मरीज मिले हैं। एक मरीज की मौत हो गई है। डेल्टा प्लस वैरिएंट के केस भोपाल और शिवपुरी मिले हैं। इसके बाद स्वास्थ्य महकमा अलर्ट मोड में आ गया है। बताया जा रहा है कि डेल्टा वैरिएंट की वजह से ही कोरोना की दूसरी लहर आया था।
So far five cases of the Delta Plus variant (of #COVID19) have been reported in Madhya Pradesh. Four out of five people who got the vaccine are healthy. One has died: Madhya Pradesh Health Minister, Prabhuram Choudhary pic.twitter.com/1znzOTtE0r
— ANI (@ANI) June 22, 2021
एमपी के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने कहा कि एमपी में अभी तक डेल्टा प्लस वैरिएंट के पांच कोरोना मरीज मिले हैं। पांच में से चार मरीजों को वैक्सीन लग चुकी थी। इनमें से एक की मौत हो गई है। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग चौंकन्ना हो गया है।