भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के पांचवें दिन का खेल खत्म हो चुका है। दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने दूसरी पारी में दो विकेट के नुकसान पर 64 रन बना लिए हैं। चेतेश्वर पुजारा 12 और विराट कोहली 8 रन बनाकर नाबाद हैं। इस मैच में भारत ने न्यूजीलैंड पर 32 रन की कुल बढ़त बना ली है। दूसरी पारी में टीम इंडिया की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही। 51 रन के स्कोर पर टीम को दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। गिल को 8 रन पर टिम साउथी ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। यहां से रोहित शर्मा ने चेतेश्वर पुजारा के साथ मिलकर स्कोर 50 रन तक पहुंचा। 51 के स्कोर पर भारत को रोहित शर्मा (30) के रूप में दूसरा झटका लगा। रोहित को भी साउथी ने ही अपना शिकार बनाया।
That's Stumps on Day 5⃣ of the #WTC21 Final in Southampton! #TeamIndia move to 6⃣4⃣/2⃣ & lead New Zealand by 32 runs. @cheteshwar1 (12*) & captain @imVkohli (8*) will start the proceedings tomorrow.
— BCCI (@BCCI) June 22, 2021
Scorecard 👉 https://t.co/CmrtWscFua pic.twitter.com/RYJ8f1ALOm