जांजगीर-चांपा :- जिले के बाराद्वार थाना क्षेत्र में 19-20 जून की दरमियानी रात 20 टन लोहे के सरिया से भरे ट्रक की चोरी करने वाले चोरों को पकड़ने में बारद्वार पुलिस को कामयाबी मिली है।

दरअसल ट्रक चालक बसन्त महापात्रो ने 20 जून को बाराद्वार थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि, बीती रात को वह अपने घर के सामने 20 टन लोहे के सरिया से भरे ट्रक को खड़ा किया हुआ था, उसे किसी अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया है, ट्रक चालक बसन्त महापात्रो कि रिपोर्ट पर, बाराद्वार पुलिस ने थाने में अपराध दर्ज कर लिया था और चोरों की तलाश कर रही थी, चोरों का पता लगाने के लिए बाराद्वार पुलिस ने मुखबिर भी लगाए थे, इसी दौरान पुलिस को अपने मुखबिर से पता चला की, लोहे के सरिया से भरे चोरी हुआ ट्रक अकलतरा थाना क्षेत्र में है, बाराद्वार पुलिस ने मौके पर टीम भेजकर घेराबंदी किया और मोके से, ट्रक चोरी करने वाले चार चोर दीपक यादव, पवन यादव, लक्की और रवि मिरि को गिरफ्तार कर लिया, और उनके कब्जे से लोहे के सरिया से भरे चोरी हुए ट्रक को बरामद कर लिया है, पकड़े गए चारो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।