जांजगीर-चांपा – भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा के महामंत्री भूपेंद्र सवन्नी की उपस्थिति में 23 जून को जिला चिकित्सालय परिसर जांजगीर में डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के अवसर पर सघन वृक्षारोपण महा अभियान का शुभारंभ किया गया, इस अवसर पर जिले के अन्य वरिष्ठ भाजपा नेताओं सहित पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे तथा इस अवसर पर काफी संख्या में फलदार,छायादार वृक्षारोपण किए गए साथ ही वृक्षारोपण को ट्री गार्ड लगाकर सुरक्षित भी किया गया एवं प्रदेश भाजपा महामंत्री भूपेंद्र सवन्नी ने सभी लोगों से वृक्षारोपण के अभियान में सहयोग करने एवं वृक्षों को संरक्षित करने की दिशा में सहयोग देने का आग्रह किया।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा,पूर्व सांसद कमला देवी पाटले,अकलतरा विधायक सौरभ सिंह,डाॅ खिलावन साहू पूर्व विधायक सक्ती,जिला पंचायत सभापति गगन जयपुरिया सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।