हुगली जिले में काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मंगलवार को तृणमूल कांग्रेस(TMC) में लौट गए। कुछ ने पश्चाताप में सिर मुंडवाया। स्थानीय सांसद अपरूपा पोद्दार की मौजूदगी में खानकुल इलाके के बलपाई क्षेत्र में कुल 500 भाजपा कार्यकर्ता फिर से तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए।
