जांजगीर-चांपा : पामगढ़ – जांजगीर कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला के निर्देशानुसार व पामगढ़ एसडीएम करुण डहरिया के मार्गदर्शन से आज बुधवार को पामगढ़ में 18 – 44 वर्ष से अधिक उम्र के युवाओं में टीकाकरण के प्रति उत्साह देखा गया। आज कुल 826 लोगो ने टीकाकरण करवाया, जिसमें 311 सामान्य , 329 बीपीएल और 163 अंत्योदय शामिल थे।
इस दौरान सदभावना भवन पामगढ़ मे अपने युवा सदस्यों के साथ टीका लगवाने पहुंचे सतनामी सूर्यवंशी युवा मंच पामगढ़ अध्यक्ष व उपसरपंच प्रतिनिधि पामगढ़ दिनेश खरे ने टीकाकरण को सभी वर्गों के लिए खोले जाने व मुफ्त में टीकाकरण प्रदाय के लिये राज्य सरकार को युवाओं ने आभार जताया।
टीकाकरण अभियान को प्रभावी ढंग से संचालन के लिए आज तहसीलदार पामगढ़ श्रीमती जयश्री पथे , नायब तहसीलदार शेखर पटेल सद्भावना भवन पामगढ़ के टीकाकरण केंद्र में जाकर निरीक्षण किया। साथ ही टीकाकरण को बढ़ाने के लिए प्रचार- प्रसार के लिए आवश्यक निर्देश दिए ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीकाकरण का लाभ मिल सकें , जिससे कोरोनो को फैलाव कम हो सकेगा।