
जांजगीर-चांपा :- नवागढ़ थाना अंर्तगत केरा निवासी मनीष केशरवानी ने थाना आकर जानकारी दिया था कि 9/9/2020 को वे अपने घर से खाना खाकर ग्राम देवरी तरफ गया था,जब घर वापस आ रहा था तो अमरैया पुराना ईट भटटा के पास रात करीबन 9.30 बजे वेद प्रकाश,भागवत भैना,दिनेश देवागन तीनो मिलकर प्रार्थी का रास्ता रोककर गाली-गलौज,मारपीट करने लगे व गले से सोने की चैन एवं पर्स से 5000 लूट लिये।
थाना नवागढ मे अप क्रमांक अपराध क0-248 / 2020 धारा -294,506 बी , 323 , 341 , 394 , 34 भादवि आरोपी वेदप्रकाश देवागन,भागवत भैना,दिनेश देवागन के विरूद्ध दर्ज कर विवेचना की गयी , प्रकरण के दो आरोपीयो को पूर्व मे गिरफतार कर न्यायायिक रिमाण्ड पर भेजा गया गया था प्रकरण में मुख्य आरोपी घटना दिनांक से फरार हो गया था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीओपी जांजगीर श्रीमति दिनेश्वरी नंद के कुशल मार्गदर्शन में फरार आरोपी की पतासाजी की जा रही थी आज दिनांक 23/06/2021 आरोपी द्वारा न्यायालय में आत्मसर्मपण करने पर आरोपी वेद प्रकाश देवांगन का पुलिस रिमाण्ड लेकर मेमोरेण्डम लिया गया आरोपी के द्वारा सोने की चेन को घटना के बाद डर में भागकर हसदेव नदी में फेकना बताया एव लुट कि रकम 1000 रू को बरामद किया गया
आरोपी वेदप्रकाश देवागन पिता विशेषर उम्र 32 साल साकिन केरा को आज दिनांक 23.06.2021 को गिरफतार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी नवागढ , देवेश सिह राठौर के नेतृत्व में उप निरी योगेश पटेल , आरक्षक रूप सिह कवर दिलसाय सोनवानी , मनोज खटर्जी , रामदेव साहू , भागवत श्रीवास , मोहन साहू का योगदान सराहनीय रहा है ।