रायपुर// दिनांक 6 नवंबर 2017 को माननीय राष्ट्रपति द्वारा छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान गिरौदपुरी धाम में 2.25 करोड़ की लागत से बनाने वाले सामुदायिक भवन का भूमि पूजन किया गया था| लगभग 3 वर्ष बीत जाने बाद भी उक्त घोषणा पर कोई कार्य नहीं हो रहा था|
- सतनाम युवा विंग जन कल्याण समिति भिलाई द्वारा दि.23-06-2019 को माननीय राष्ट्रपति एवं मान. मुख्यमंत्री छ.ग.शासन को पत्र लिखा गया| जिसका पंजी.क्र. PRSEC/E/2019/12305 है|
- श्री गोपाल चंदानिया द्वारा सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत दि. 14-08-2019 को माननीय राष्ट्रपति कार्यालय, सामान्य प्रशासन विभाग, आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विभाग, लोक निर्माण विभाग, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग एवं जिला कलेक्टर बलौदा बाजार को पत्र लिखकर गिरौदपुरी के प्रस्तावित कम्युनिटी बिल्डिंग निर्माण संबंध में विस्तृत जानकारी चाही गई|
- समस्त विभागों द्वारा जवाबी पत्र प्राप्त हुआ| जिसमें आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विभाग के पत्र पृ.क्रमांक 6763 दि.06-09-2019 में यह जानकारी दी गई कि कम्युनिटी बिल्डिंग निर्माण हेतु प्रथम किस्त की राशि ₹50.00 लाख दि.19-06-2018 को कलेक्टर बलौदा बाजार को भेजी जा चुकी है| परंतु राशि भेजने के बावजूद लगभग 1 वर्ष तक कोई प्रोग्रेस नहीं था|
- दिनांक 22-11-2019 को सतनामी समाज छ.ग.के प्रतिनिधि मंडल ने माननीय मंत्री गुरु रूद्र कुमार जी से मुलाकात कर माननीय राष्ट्रपति द्वारा की गई 2.25 करोड़ के कम्युनिटी बिल्डिंग की घोषणा, जारी की गई राशि एवं वस्तु स्थिति से मंत्री जी को अवगत कराया माननीय मंत्री ने तत्परता के साथ आला अधिकारियो कर्माण कार्य जल्द प्रारंभ करने के निर्देश दिए |
- दिनांक 01-12-2019 को रायपुर में आयोजित प्रदेश सतनामी समाज की प्रथम बैठक में कम्युनिटी बिल्डिंग निर्माण एवं निगरानी कमेटी गठित की गई| जिसमें गुरु प्र.एम. कौशल, दीपक मिरी(युवा प्रदेश अध्यक्ष ), श्रीमती सुशीला जोशी, डॉ. पार्वती कुर्रे, श्री गोपाल चंदानिया कमेटी सदस्य नियुक्त किए गए |जिन्हें लोक निर्माण विभाग से निरंतर संपर्क स्थापित करने, कम्युनिटी बिल्डिंग निर्माण संबंधी कार्य की प्रोग्रेस रिपोर्ट प्राप्त करने एवं भवन निर्माण की गुणवत्ता की निगरानी करने की जिम्मेदारी दी गई|
- इस कार्य में भवन निर्माण कमेटी के सदस्य, युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री दीपक मिरी सामाजिक कार्यकर्ता श्री गोपाल चंदानिया लगातार शासन के संपर्क में बने हुए थे| सामुदायिक भवन निर्माण संबंधी विभागीय कार्यवाही की जानकारी लगातार ली जा रही थी |निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ करने हेतु प्रमुख अभियंता ईएनसी लोक निर्माण विभाग रायपुर से मुलाकात कर संबंधित विभाग को पत्र लिखा गया था |
- सामुदायिक भवन निर्माण में गतिशीलता लाने हेतु सतनामी समाज छत्तीसगढ़ युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष दीपक मिरी एवं प्रदेश सचिव श्री गोपाल चंदानिया सतत शासन से पत्राचार करते रहे लगभग 1 साल के निरंतर प्रयास से सतनामी समाज छत्तीसगढ़ को सफलता मिली है भवन निर्माण का कार्य प्रारम्भ होकर निर्माण कार्य जारी है करीब 50% भवन का निर्माण कार्य हो चुका है गिरौदपुरी धाम प्रवास के दौरान दिनांक 20 जून 2021 युवा प्रदेश अध्यक्ष श्री दीपक मिरी ,दुर्ग संभाग अध्यक्ष विनोद भारती,प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र बोरे,दुर्ग जिलाध्यक्ष नीरज घृतलहरे , दुर्ग संभाग महासचिव ,लोकेश भारती , पवन डहरिया ,अभय बघेल ने भवन का अवलोकन कर जायजा लिया बहुत जल्द सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य पूर्ण हो जाएगा और गिरौदपुरी धाम मेे यह लोगो को आवासीय लाभ प्रदान करेगी