छत्तीसगढ़ के जिला जांजगीर चांपा की धार्मिक नगरी टेंपल सिटी शिवरीनारायण में महानदी के पावन तट पर भव्य एवं सुंदर चौपाटी में बरगद पेड़ के नीचे आज 21 जुन को अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर तक्षशिला इंटरनेशनल स्कूल के तत्वाधान में चित्रोतपल्ला गंगा महानदी त्रिवेणी संगम के महानदी के किनारे चौपाटी में प्रातः सुबह 6:30 बजे से साढ़े 7 :30 बजे तक नगर वासियों को योगा अभ्यास कराया गया जिसमे नगर पंचायत के जनप्रतिनिधि समस्त पार्षद अधिकारी कर्मचारी , तहसील आफिस शिवरीनारायण के सभी स्टाप और पुलिस थाना स्टाप के अधिकारी पुलिस कर्मी जवान , अनेक जगह के विद्यालय के शिक्षक सहित नगर के सभी वर्ग के व्यापारी बन्धु नागरिक एवं नगर के छोटे छोटे बच्चे व महिलाओं सहित शिवरीनारायण नगर के अनेकों गणमान्य नागरिको ने योगा अभ्यास का लाभ लिया
Photo By : प्रियांश केशरवानी
कृष्ण प्रताप सिंह शिक्षक अंग्रेजी एवं प्रशिक्षित योगाचार्य ने अनेक प्रकार की योग कराया और योग की महत्व बताया स्वस्थ रहने के योग जरूरी है करेंगे योग तब रहेंगे निरोग के साथ सभी ने योगा अभ्यास किया इस दौरान अनेक विद्यालय के गुरुजी ने भी योग अभ्यास किया
Photo By : प्रियांश केशरवानी
योग को लेकर नगर के लोगो ने काफी दिलचस्पी देखने को मिला सभी ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया तंदुरूस्त रहने के लिए नियमित योगाभ्यास जरूरी योग को दीनचर्या का हिस्सा बनाने की अपील योगा चार्य ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की दी शुभकानाएं , योग को लेकर सभी वर्ग के लोगो में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला आज सातवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर प्रातः योग की विभिन्न आसन, प्राणयाम और मुद्राओं का अभ्यास किया। आयोजन टीम द्वारा सोशल मीडिया पर योग हेतु निमंत्रण पोस्ट कर लोगों को योगाभ्यास के लिए प्रेरित किया।योग को अपनी दिनचर्या में अनिवार्य रूप से शामिल करने की अपील की।
उन्होंने कहा है कि योग हमारे शारीरिक व मानसिक स्वास्थ के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। योग को अपनी दिनचर्या में शामिल कर हम स्वस्थ और निरोग बने रह सकते हैं। तंदुरूस्त रहने के लिए नियमित योगाभ्यास बहुत जरूरी है बड़ी संख्या में लोगों ने योगाभ्यास के विभिन्न मुद्राओं और आसन की फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लोगों को योगाभ्यास के लिए प्रेरित किया (आसन, प्राणायाम, बंध अथवा मुद्रा) अनेक प्रकार की आसान से योग कराया गया योग गुरु वहीं मीडिया से चर्चा करते हुए कृष्ण प्रताप सिंह योग गुरु एवं शिक्षक अंग्रेजी एवं प्रशिक्षित योगाचार्य तक्षशिला इंटरनेशनल स्कूल
वी जे नागेश प्राचार्य तक्षशिला इंटरनेशनल स्कूल
अंजनी मनोज तिवारी अध्यक्ष नगर पंचायत शिवरीनारायण
एवं रामेश्वर यादव सहायक उप निरीक्षक सभी ने अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की बधाई दी एवं योग अपने जीवन में स्वस्थ व निरोग रहने के लिए योग नियमित रूप से करने की अपील की
भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार का रुड़की में मोहम्मदपुर जट के पास एक्सीडेंट हो गया था। मौके पर 108 व हरिद्वार पुलिस ने घायल ऋषभ पंत को रुड़की अस्पताल में शिफ्ट किया और उसके बाद देहरादून रेफर किया गया। हरिद्वार के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के नारसन बॉर्डर पर मोहम्मदपुर झाल के समीप मोड़ पर…
रायपुर। रायपुर से दुर्ग नेशनल हाईवे में देर रात टैंकर और हाईवा में भिड़ंत हो गई। टक्कर इनती तेज थी कि हाईवा की केबिन पूरी तरह पिचक गई। उसका चालक अंदर ही फंस गया। हाईवे पेट्रोलिंग टीम ने तुरंत कटर मशीन की मदद से केबिन को काटकर चालक को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। चालक…
कलेक्टर जांजगीर के निर्देश पर एवं खनिज अधिकारी के मार्गदर्शन में जिला खनिज उड़नदस्ता दल जांजगीर द्वारा जांजगीर-चांपा जिले के विभिन्न क्षेत्रो मे खनिजो के अवैध परिवहन कर रहे वाहनों पर कार्यवाही की गयी है । बलौदा तहसील अंतर्गत *दिनांक *20.12 .2022 केराकछार* से खनिज रेत के 05 ट्रेक्टर वाहन एवं 01 टिप्पर वाहन को…
बिलासपुर। रेलवे टीटीई रेस्ट हाउस के सुपरवाइजर राहुल के लिए रविवार का दिन काफी खराब रहा. उसने सोचा ना था कि पनीर भुजिया की जगह मटर पनीर बनाने पर उसके साथ गाली गलौज और मारपीट की जाएगी. मारपीट करने वाला भी कोई बदमाश या अपराधी नहीं बल्कि पढ़ा लिखा टीटीई है. पीड़ित राहुल ने इसकी…
बिलासपुर (छतीसगढ़) बिलासपुर पुलिस ने पिछले दिनों हुए हिस्ट्रीशीटर संजू त्रिपाठी हत्याकांड के मामले में आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है मामले का खुलासा करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर ने बताया कि संजू त्रिपाठी ने पिता पर संपति उसके नाम करने के लिए दबाव बनाया था। इसके लिए उसने अपने…
कलेक्टर जांजगीर के निर्देश एवं पुलिस अधीक्षक जांजगीर के मार्गदर्शन मे खनिज एवं पुलिस विभाग के संयुक्त टीम द्वारा आज दिनांक 17.12.2022 दिन शनिवार को जांजगीर – चांपा जिले के विभिन्न क्षेत्रो मे खनिज परिवहन कर रहे वाहनो की सघन जांच किया गया जिसमे जांजगीर तहसील क्षेत्र मे खनिज के अवैध परिवहन करते पाए जाने…
बिलासपुर में मीडिया से बातचीत करते हुए स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि केन्द्र सरकार पर छत्तीसगढ़ का 13 सौ करोड़ रुपए बकाया है। नेता प्रतिपक्ष रहने के दौरान जीएसटी से होने वाले प्रदेश के नुकसान का हमने अनुमान लगाया था। आज वही स्थिति आ गयी है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा हमने पिछले चार…
स्कूली छात्रों को पिकनिक पर लेकर प्रयागराज आ रही बस हादसे का शिकार हो गई. सुबह 9 बजे के करीब हंडिया थाना क्षेत्र के सैदाबाद भेस्की इलाके में हाईवे पर छात्रों से भरी बस पलट गई, जिसमें दो छात्रों की मौत हो गई, जबकि करीब दर्जन भर अन्य छात्र घायल हैं, जिन्हें उपचार के लिए…
सुबह सुबह तकरीबन 9:00 बजे के आसपास मस्तूरी मेन रोड लकड़ी टाल के सामने बहुत ही दर्दनाक सड़क हादसा घटित हुआ जिसमे युवक की मौके पर ही मौत हो गई बताया जाता है कि किसी अज्ञात वाहन ने युवक को इतना भयंकर ठोकर मारा है कि उसके शरीर के कई अंग बाहर आ गए हैं…
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में कांग्रेस नेता संजू त्रिपाठी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई है। संजू की हत्या शाम चार बजे के करीब सकरी बाईपास चौक में उस वक्त की गई जब वो फार्म हाउस से अपने घर लौट रहा था। एक ब्रेकर के पास उसकी एमजी हेक्टर कार धीमी हुई और दोनों…
खनिज निरीक्षक आदित्य मानकर के नेतृत्व में खनिज उड़नदस्ता दल द्वारा लगातार जिले में रेत अवैध परिवहन कर रहे वाहनों पर कार्यवाही किया जा रहा है । दिनांक 09.12.22 को हथनेवरा पेंड्री बायपास से 01हाइवा एवं 01 ट्रेक्टर को जप्त किया गया है । उसी प्रकार । दिनांक 13.12.2022 को 01 हाइवा 05 ट्रेक्टर को…
जगह जगह हो रहा है जोगी दंपति अमित जोगी और ऋचा जोगी का स्वागत A Report By: यश कुमार लाटा जांजगीर चांपा, अकलतरा। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने दिनांक 26 नवंबर 2022 से मस्तूरी विधानसभा के मल्हार से जोगी जन अधिकार पद यात्रा का शुभारंभ जिसमे में लगातार सकड़ों लोग…
छ्तीसगढ़ : रायपुर से बलौदाबाजार आ रही बस ने खोरसीनाला पुल से नीचे उतरते वक्त एक बाइक को टक्कर मार दी. जिससे चालक की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक का नाम हेमसिंह धुव है. जो कि पनगांव का रहने वाला है. घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी यदुमणी सिदार और पुलिस टीम…
छतीसगढ़ पुलिस महकमे से एक दुखद खबर सामने आई है. स्मृतिनगर भिलाई पुलिस चौकी प्रभारी युवराज देशमुख की सड़क हादसे में मौत हो गई. वे ड्यूटी पूरी कर राजनांदगांव जा रहे थे, तभी सोमनी थाना क्षेत्र के ठाकुरटोला टोल प्लाजा के पास हादसा हो गया.हाईवे में ट्रक खड़ा हुआ था, जिससे टीआई युवराज देशमुख की…
जांजगीर-चांपा। प्रार्थी सुमीत मिश्रा निवासी जांजगीर द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि 24 नवम्बर 22 को पप्पू उर्फ कामेश्वर यादव एवं राजा यादव द्वारा प्रार्थी की मोबाईल को मांग रहे थे प्रार्थी द्वारा अपना मोबाईल देने से मना करने पर दोनों व्यक्तियों द्वारा अश्लील गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुये लकड़ी…
जिला अस्पताल में जांच कराने पहुंची गर्भवती महिला और उसके पति के साथ पर्ची और कैश काउंटर के दो कर्मचारियों ने दुर्व्यवहार किया। उनसे नई बिल्डिंग के लिए पर्ची काटने की बात कही गई, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। और उल्टे महिला के पति पर दबाव बनाने लगे। जिसकी शिकायत सिविल सर्जन से हुई। मामले…
बिलासपुर। पुलिस विभाग ने जिले के 12 निरीक्षक और उप निरीक्षकों का तबादला किया है. इस संबंध में DIG ने कई पुलिस अफसरों का किया तबादला और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर ने आदेश जारी कर दिया है.
जांजगीर-चाम्पा : पुलिस ने युवती से दुष्कर्म करने के मामले में आरोपी आरक्षक डंडेश्वर बंजारे को नरियरा गांव से गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है आरोपी आरक्षक डंडेश्वर बंजारे, जांजगीर की पुलिस लाइन में पदस्थ था. दरअसल, पामगढ़ थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी…
जांजगीर-चांपा. सक्ती में एक कारोबारी के छुपाए हुए कालेधन चोरी मामले में नई जानकारी निकलकर सामने आ रही है. मामले में पुलिस के साथ IT के अधिकारी भी अपने स्तर से जांच पड़ताल में लगे हुए हैं. मामले से जुड़े कई लोगों को रायपुर बुलाकर उनसे पूछताछ की गई है. और भी लोगों को तलब…
मनी लांड्रिंग और कोल परिवहन के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सीएम भूपेश बघेल की डिप्टी सेक्रेटरी को गिरफ्तार कर लिया है. सौम्या चौरसिया को शुक्रवार सुबह पूछताछ के लिए बुलाया गया, फिर दोपहर बाद ED की टीम ने मेडिकल चेकअप के बाद कोर्ट में पेश किया, जहां सुनवाई के बाद स्पेशल कोर्ट ने…
अकलतरा शुक्रवार दोपहर 2:30 बजे ग्राम मुरलीडीह के पास नेशनल हाईवे में बने ओवर ब्रिज के नीचे एक मोटरसाइकिल एवं कार के आमने सामने भिड़ंत में 15 वर्षीय छात्र की मौके पर ही मौत हो गई एवं दो किशोर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के संबंध में यह जानकारी मिली कि ग्राम मुरलीडीह…