जांजगीर (छतीसगढ़) पामगढ़ – प्रसव-पीड़ा से पीड़ित गर्भवती-महिला रुकमणि बंजारे बाई पति भास्कर बंजारे उम्र 27 वर्ष निवासी खैराडीह बीती-रात 10 30 के लगभग प्रसव-पीड़ा से पीड़ित-महिला के परिजनों ने डायल 112 को कॉल-किया, गर्भवती-महिला के प्रसव-पीड़ा से संबंधित जानकारी मिलते ही बिना देरी किए हुए डायल 112 के पुलिस-ड्यूटी में तैनात पुलिस के जवान एक फरिश्ते की तरह खैराडीह गांव पहुचे
जहाँ प्रसव-पीड़ा से पीड़ित गर्भवती-महिला को डायल 112 की पुलिस वेन में बिठाकर सुरक्षित सामुदायिक-स्वास्थ्य केंद्र पामगढ़ पहुचाने के लिए निकल पड़ी, जैसे ही घर से निकले थे कि गाँव के थोड़ी ही दूर पीड़िता को अत्यधिक दर्द होने के साथ गर्भवती महिला ने डायल 112 की गाड़ी में ही नवजात शिशु को जन्म हो गया। जिसके तुरंत बाद डायल 112 के जवानों ने गर्भवती महिला सहित नवजात शिशु को पामगढ़ हॉस्पिटल में सुरक्षित पहुचाया गया, जहा पर हॉस्पिटल की नर्सो व डॉक्टरों के द्वारा प्रसव के बाद जच्चा बच्चा स्वस्थ होने की जानकारी दी गई ।
गर्भवती-महिला को समय से पहुचाकर सुरक्षित पामगढ़ हॉस्पिटल पहुचाने वाले डायल 112 सहित उस वक्त ड्यूटी में तैनात पुलिस के जवान आरक्षक 91 भूपेंद्र गोस्वामी , 491 जीवन वैष्णव सहित डायल 112 के चालक राकेश कौशिक का महिला के परिजनों ने आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद दिया।