छत्तीसगढ़@जांजगीर-चांपा :- देवरघटा से हसौद रोड इनदिनों हसौद के व्यापारियों के लिए जी का जंजाल बना हुआ है,ठेकेदार के मनमाने रवैए से व्यापारियों में काफी रोष व्याप्त है।
ठेकेदार ने एक तो भरे बरसात में नाली निर्माण के लिए इस सड़क के किनारे खुदाई कर दी है। खुदाई से निकली मिट्टी सडक़ के चारों ओर बिखरी है। बारिश के कारण मिट्टी कीचड़ में तब्दील हो चुकी है।वहीं ठेकेदार द्वारा, व्यापारियों के दुकान के बाहर बिना सुरक्षा व्यवस्था के एक-दो प्लेट को रखकर औपचारिक निभाई दी गई,अब इसमें ही व्यापारी-ग्राहक अपने जान को खतरे में डालकर पार करते हैं,वहीं इस दौरान कई बार हादसे भी देखने को मिलते हैं।
इसतरह शनिवार शाम को बजंरग चौक महामाया डेलीनिडस के बगल में सब्जी का दुकान लगता है जहां नाली के लिए गड्ढा खोदा गया है,उसमे ठेकेदार द्वारा बिना सूरक्षा व्यवस्था के ग्राहक के आने-जाने के लिए एक-दो प्लेट लगाया गया था जिसमे मौके पर प्लेट टूट गया,जिससे एक युवक गिर गया वहीं युवक के पास मौजूद आलू एवं सब्जी भी नाली में गिरकर बर्बाद हो गया।वहीं युवक को हल्का चोट आई है,गरिमत रही कि युवक मौका रहते थोड़ा सम्हाल गया नहीं तो उसके सर में चोट लग जाती।
व्यापारियों ने कहा वैकल्पिक व्यवस्था जल्द से जल्द हो नहीं तो उग्र आंदोलन को तैयार रहे
व्यापारियों ने एकबार फिर चेतावनी देते हुए कहा कि ठेकेदार द्वारा जल्द से जल्द वैकल्पिक व्यवस्था की जाये नहीं तो व्यापारी आंदोलन को बाध्य रहेगे,व्यापारियों में काफी रोष व्याप्त हैं ।