पूर्व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा को एनआईए ने गिरफ्तार कर लिया है। प्रदीप शर्मा की गिरफ्तारी एंटीलिया विस्फोटक केस में हुई है। इससे पहले प्रदीप शर्मा फाउंडेशन के ठिकानों पर भी छापे की कार्रवाई हुई। इससे पहले सुबह पांच बजे एनआईए की टीम प्रदीप शर्मा के घर पर पहुंची थी। एनआईए ने प्रदीप शर्मा से पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया। प्रदीप शर्मा की गिरफ्तारी एंटीलिया विस्फोटक मामले से जुड़े मनसुख हिरेन केस में हुई है। प्रदीप शर्मा पर सबूत मिटाने का आरोप है।.
