बिहार : जहानाबाद से एक अजब-गजब वाक्या सामने आया है। जहानाबाद के एससी/एसटी थाने में एक मृत शख्स पर केस दर्ज (Case registered against dead person) कर दिया गया। यह मामला जहानाबाद जिले के घोषी थाना इलाके में स्थित वैना गांव से समाने आया है। मृत व्यक्ति पर एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज (Case registered under SC/ST Act) हुआ है। बताया जा रहा है गांव के जिस व्यक्ति नीरज कुमार, पिता रंगनाथ शर्मा पर मुकदमा दर्ज हुआ है। उनकी मौत साल 2019 में ही हो चुकी है। नीरज कुमार का मृत्यु प्रमाण पत्र भी स्थानीय प्रखंड कार्यालय से जारी हुआ है। पर कुछ गांव के लोगों ने झूठा केस बनाने के लिए मुर्दा को भी मुजरिम बना दिया।
