भारत में कोरोना वायरस के नए मामलों में लगातार कमी आ रही है, लेकिन मौत के आंकड़ों में उतार-चढ़ाव जारी है. पिछले 24 घंटे में देशभर में कोविड-19 की वजह से एक बार फिर 3400 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है, जबकि इस दौरान 91 हजार नए केस सामने आए हैं. इससे पहले गुरुवार (10 जून) को जारी आंकड़ों के अनुसार देशभर में 94 हजार नए मामले दर्ज किए गए थे, जबकि 6148 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी.
24 घंटे में 91266 नए मामले आए सामने
वर्ल्डोमीटर के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में 91 हजार 266 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए है, जबकि मरने वालों की संख्या में 3402 की बढ़ोतरी हुई. इसके बाद भारत में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2 करोड़ 92 लाख 73 हजार 338 हो गई है, जबकि 3 लाख 63 हजार 97 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
साभा: जी न्यूज़