देश-दुनिया राज्य की खबर

कानपुर में बड़ा सड़क हादसा : बस और टेंपो की जोरदार टक्कर में 17 की मौत, चार की हालत गंभीर

कानपुर में सचेंडी हाईवे पर पलटी पड़ी बस और टेंपो।

मंगलवार रात कानपुर नगर से कुछ दूर सचेंडी थाना क्षेत्र के रतन खेड़ा हाईवे के पास तेज से जा रही बस ने टेंपो को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि टेंपो उछलकर हाईवे के किनारे जा गिरी। वहीं, बस भी अनियंत्रित होकर पलट गई। गाड़ियां पलटते ही उसमें बैठी सवारियों में चीख-पुकार मचने लगी। इस भयावह दृश्य को वहां मौजूद जिस किसी शख्स ने भी देखा उसके होश ही उड़ गए। हालांकि इस दौरान कुछ लोग मदद के लिए आगे भी आए। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने देर न करते हुए पुलिस और कंट्रोल रूम को हादसे की जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने टेंपो के अंदर फंसे गंभीर रूप से घायलों को सबसे पहले बाहर निकाला। इसके बाद घटनास्थल पर पहुंची दर्जन भर एंबुलेंस सभी को लेकर लाला लाजपत राय एलएलआर अस्पताल रवाना हुईं।

कानपुर मेडिकल कालेज के प्राचार्य डॉ. आरबी कमल ने अब तक 16 लोगों की मौत होने की पुष्टि की है। वहीं इतनी बड़ी संख्या में मृत लोगों की सूचना पाते ही आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे रहे हैं।

भयावह हादसे के बाद मौके पर आइजी और एसपी आउटर पहुंचे हैं। इसके अलावा आइजी मोहित अग्रवाल घटना का जायजा लेने के लिए एलएलआर अस्पताल पहुंचे हैं। जहां एसपी आउटर अष्टभुजा भी मौजूद हैं। रात करीब 11 बजे कमिश्नर असीम अरुण, बिठूर विधायक अभिजीत सिंह सांगा और करीब साढ़े 11 बजे एडीजी भानु भास्कर भी घटनास्थल पर पहुंच गए।

गुजरात के श्रीशताब्दी ट्रैवल्स की बस सूरत और अहमदाबाद की करीब 100 सवारियां लेकर शहर से चली थी। बस सवार राजकुमार, विनोद, सर्वेश, शीलू ने बताया कि बस चालक ने पनकी के पास गाड़ी में एक पंप पर डीजल भराया था। आरोप है कि इस दौरान दोनों ने शराब भी पी। इस पर उन लोगों ने विरोध करते हुए ट्रैवल्स के कार्ड से फोन पर चालक और कंडक्टर के शराब पीने की जानकारी दी। इस पर बात करने वाले ने परेशान न करने की बात कहकर टाल दिया। कुछ ही किलोमीटर चलने के बाद अचानक बेकाबू हुई बस ने सवारियों से भरे टेंपो में जबरदस्त टक्कर मार दी। जिससे टेंपो फुटपाथ की ओर जाकर पलट गया।

जांच में सामने आया नया तथ्य: इस हादसे में रात करीब 11 बजे एक नई बात सामने आई। बस पर मां पीतांबरा लिखा हुआ है, जबकि सवारियों के पास विभिन्न ट्रैवल एजेंसियों की टिकट हैं। लकी, कल्पना, श्री राज और शताब्दी ट्रैवल्स जैसी कुछ एजेंसियों की टिकटें सवारियों के पास मिली हैं। अधिकारी मानते हैं कि विभिन्न ट्रैवल एजेंसियों की सवारियां इस बस में सफर कर रही थीं।

गाड़ीयों के उड़ गए परखच्चे

आइजी मोहित अग्रवाल ने बताया कि प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि टेंपो सवार 12 लोग सचेंडी स्थित एक बिस्किट फैक्ट्री में काम करने जा रहे थे। सामने से आ रही बस ने टक्कर मार दी। जिससे टेंपो के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद दोनों गाड़ियां खाई में पलट गईं। जिससे टेंपो सवार सभी लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। टेंपों सवार ईश्वरीगंज और लाल्हेपुर गांव के निवासी होने की जानकारी हुई है


पीएम मोदी ने कानपुर हादसे पर दुख जताते हुए ट्वीट किया है। कानपुर में हुई सड़क दुर्घटना अत्यंत दुखद है। इस हादसे में कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। मैं उनके परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं, साथ ही घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

कानपुर के सचेंडी में हुई मार्ग दुर्घटना पर CM योगी ने गहरा दुख जताया है। वहीं वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच हरसंभव सहायता करने के दिए निर्देश दिए हैं। उन्होंने जिला व पुलिस प्रशासन को घटना में राहत कार्य करने के साथ ही घायलों का बेहतर इलाज किए जाने के आदेश दिए हैं। CM योगी ने मृतकों के परिजनों के लिये राहत राशि का ऐलान किया है। परिजनों को 2-2 लाख की राहत राशि देने की घोषणा की गई है।

Loading…

Something went wrong. Please refresh the page and/or try again.

Leave a Reply

Please log in using one of these methods to post your comment:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s

%d bloggers like this: