छत्तीसगढ़ का एक ऐसा गांव जहां आजतक एक भी कोरोना मरीज नहीं मिला, दूसरा गांव जहां अचानक विकराल हुए कोरोना को युद्ध स्तर का प्रयास कर कोरोना पूरी तरह से भगा दिया गया. महासमुंद जिले से आई ये कहानियां महामारी में एक भरोसा देती है. महासमुंद जिले में बागबाहरा ब्लॉक के धामनतोरी गांव में 532 लोगों की आबादी है. यह गांव छोटे किसानों और खेतिहर मजदूरों से भरा हुआ है. लेकिन हैरान करने वाली बात ये है कि यह गांव आजतक कोरोना संक्रमण से मुक्त रहा है.
