राज्य की खबर

छत्तीसगढ़:- 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए अहम खबर सप्लीमेंट्री आंसरशीट कम पड़े तो ऐसे जमा करे आंसरशीट , जुलाई में आएगा रिजल्ट

CGBSE 10th and 12th Result 2020 Date & Time to be Announced Today in Press  Conference by Chhattisgarh Board, Check CG High School and Higher Secondary  Exam Results Updates @ cgbse.nic.in

12वीं के ऐसे स्टूडेंट्स जिन्हें आंसरशीट कम पड़ जाए उनके लिए गुरुवार को माध्यमिक शिक्षा मंडल ने एक अहम आदेश जारी किया है। अब अगर सप्लीमेंट्री आंसरशीट कम पड़ जाए तो स्टूडेंट A4 साइज के पेपर में उत्तर लिखकर इसे मेन आंसरशीट के साथ अटैच करके जमा कर सकता है। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के अफसरों ने बताया कि बोर्ड 12वीं के स्टूडेंट्स को हर विषय के उत्तर लिखने के लिए एक-एक मुख्य उत्तर पुस्तिकाएं दे रहा है। इसके अलावा एक-एक पूरक उत्तर पुस्तिकाएं (सप्लीमेंट्री) दी जा रही है।

ध्यान रहे पेपर अलग न हो
यानी कि किसी छात्र के अगर पांच विषय हैं तो उसे पांच मुख्य उत्तर पुस्तिका और पांच पूरक उत्तर पुस्तिका दी जा रही है। कुछ छात्रों ने पूरक उत्तर पुस्तिका कम होने की बात कही है। अब इसे लेकर कुछ गाइडलाइन जारी की गई है। मंडल की तरफ से कहा गया है कि छात्र को जिस विषय में पूरक उत्तर पुस्तिका की आवश्यकता नहीं है तो उस पूरक उत्तर पुस्तिका का उपयोग दूसरे विषय के लिए कर सकता है। अगर पांच उत्तर पुस्तिका भी छात्रों को कम पड़ती है तो छात्र A4 साइज के पेपर में उत्तर लिखकर मुख्य उत्तर पुस्तिका के साथ उसे अटैच कर सकते हैं, लेकिन ठीक तरह से इसे जमा करें ताकी A4 साइज पेपर अलग न हो।

Maharashtra Covid-19 Update: 229 Hostel Students in Washim District Found  Corona Positive - eHealth Magazine

कोरोना संक्रमण है तो ये करें स्टूडेंट
कोविड संक्रमित होने पर स्टूडेंट को खुद सेंटर पर जाने की जरूरत नहीं है। वो अपने किसी परिचित या घर वालों को सेंटर पर भेज सकता है। जो व्यक्ति स्टूडेंट की तरफ से सेंटर पर आएगा उसे स्टूडेंट का प्रवेश पत्र, आधार कार्ड की फोटो कॉपी और स्टूडेंट के कोरोना संक्रमित होने का सर्टिफिकेट साथ सेंटर लेकर आना होगा। ये सुविधा सिर्फ कोविड संक्रमितों के लिए होगी। सेंटर पर बाकी स्टूडेंट को खुद जाकर पेपर लेना या जमा करना होगा। 1 जून मंगलवार से शुरू हुई प्रक्रिया 5 जून तक चलेगी।

CGBSE Class 10th result 2021 declared at cgbse.nic.in | Education News,The  Indian Express

जुलाई में आएगा रिजल्ट
12वीं सीजी बोर्ड की उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन इस बार केंद्र में नहीं होगा। इस बार शिक्षकों के घर आंसरशीट भेजी जाएगी। 10 जून तक आंसरशीट स्कूलों में जमा होगी। इसे लेकर संभावना है कि 15 जून तक मूल्यांकन के लिए कापियां भेजी जाएगी। अफसरों का कहना है कि मूल्यांकनकर्ताओं की लिस्ट तैयार की जा रही है। इनकी लिस्ट में करीब 25 से 30 हजार मूल्यांकनकर्ता हैं।

कक्षा 12वीं के नतीजे जुलाई के दूसरे सप्ताह तक जारी होने की संभावना है। अफसरों का कहना है कि 10 जून तक छात्र अपनी आंसरशीट संबंधित स्कूलों में जमा करेंगे। इसके कुछ दिन के बाद मूल्यांकन के लिए कापियां भेज दी जाएगी। बारहवीं में करीब पौने तीन लाख छात्र हैं। 10-15 दिन में इनकी कापियां का मूल्यांकन हो जाएगा। इसके बाद रिजल्ट तैयार करने की प्रकिया चलेगी। इसलिए संभावना है कि नतीजे जुलाई के दूसरे सप्ताह तक जारी हो सकते हैं।

साभार :- दानिक भास्कर

Leave a Reply

Please log in using one of these methods to post your comment:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s

%d bloggers like this: