
CBSE Board 12th Exam 2021: देश में 12वीं के बोर्ड एग्जाम की तारीखें के ऐलान से पहले केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक को AIIMS में भर्ती कराया गया है। पोस्ट कोविड की समस्या की वजह से उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। इसके बाद उन्हें यहां भर्ती कराना पड़ा। 21 अप्रैल को वे कोरोना की चपेट में आए थे। इसके बाद 5-6 मई के दौरान उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आ गई थी। AIIMS अधिकारियों ने यह जानकारी दी है।
केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक 1 जून यानी आज बोर्ड परीक्षाओं के संबंध में अपना फैसला सुना सकते हैं। 23 मई को आयोजित हुई उच्च स्तरीय बैठक में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ चर्चा और उनसे प्राप्त सुझावों पर विचार करने के पश्चात मंगलवार को सुबह 11 बजे शिक्षा मंत्री 12वीं बोर्ड परीक्षाओं को लेकर घोषणा करने वाले हैं। कक्षा बारहवीं बोर्ड के विद्यार्थियों का इंतजार अब खत्म होने वाला है। आज आ सकता है अंतिम फैसला।
केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक को आज एम्स में भर्ती किया गया है। यह सूचना न्यूज एजेंसी एनआई को एम्स के अधिकारी द्वारा दी गई है। बता दें शिक्षा मंत्री की हाल ही में कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी।
साभार : अमर उजाला