Covishield की एक डोज ही काफी, दूसरे की नहीं जरूरत! Mixing Dose पर भी चल रही स्टडी
नई दिल्ली: कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की कमी की खबरों के बीच ‘सिंगल शॉट वैक्सीनेशन’ पर भी विचार किया जा सकता है. Covid-19 वैक्सीन बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) की वैक्सीन कोविशील्ड (Covishield) भविष्य में सिंगल शॉट वैक्सीन बनाई जा सकती है. फिलहाल देश में कोविशील्ड और कोवैक्सीन दोनों की दो डोज दी जा रही हैं. इसके अलावा ‘वैक्सीन मिक्सिंग’ पर भी एक स्टडी की जा रही है.
बदा दें, जॉनसन एंड जॉनसन (Johnson & Johnson), स्पूतनिक लाइट (Sputnik Light) और कोविशील्ड वैक्सीन (Covishield) एक ही प्रक्रिया और फॉर्मूले से बने हैं. जॉनसन एंड जॉनसन और स्पूतनिक लाइट सिंगल डोज की ही वैक्सीन हैं. ऐसे में यह आकलन किया जा रहा है कि एक ही तरह के प्रोसेस से तैयार की गई कोविशील्ड वैक्सीन का भी सिंगल शॉट प्रभावी रह सकता है या नहीं? यानी अभी जो कोविशील्ड की दो डोज दी जा रही हैं उसके स्थान पर केवल एक शॉट ही दिया जाए, ये भी संभव हो सकता है. इस स्टडी के सकारात्मक परिणाम मिले तो निश्चित ही टीकों की किल्लत से राहत मिलेगी.
मिक्सिंग डोज पर भी विचार
इसके अलावा वैक्सीन की ‘मिक्सिंग डोज’ (Mixing Dose) पर भी स्टडी की जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से कहा गया कि दो अलग-अलग टीकों को मिलाकर ‘मिक्सिंग डोज’ पर की जा रही स्टडी एक महीने में शुरू हो जाएगी और दो से ढाई महीने में पूरी हो जाएगी. केंद्र सरकार एक नए एप पर रिकॉर्ड किए गए वैक्सीन डेटा का आकलन करेगा, जिससे टीकाकरण के बाद साइड इफेक्ट की घटनाओं के बारे में पता लगाना आसान होगा. इस एप को कोविन से जोड़ा जाएगा. हाल ही में, 20 लोगों को गलती से दो अलग-अलग टीकों के इंजेक्शन लगाने के बाद, कोई भी साइड इफेक्ट नहीं देखने को मिले, इसके बाद ही मिक्सिंग डोज पर विचार किया जा रहा है
रायपुर cg । गोबरानवापारा इलाके में दो पक्षों में मारपीट हो गई। दोनों ने थाना जाकर काउंटर रिपोर्ट दर्ज कराई। मोहल्ले के ही रहने वाले अशोक निषाद ने रामजानकी पारा निवासी आशा सोनकर से मारपीट की। मामला रविवार शाम की है जहां आरोपी अशोक निषाद प्रार्थी के घर के पास गाली गलौज कर रहा था। […]
झूलेलाल जयंती के अवकाश की घोषणा पर अकलतरा के पूज्य सिंधी पंचायत समाज ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद दिया। बता दें कि सिंधी कॉन्सिल ऑफ इंडिया छत्तीसगढ़ इकाई ने 25 नवंबर को झूलेलाल जयंती पर अवकाश की मांग रखी थी। जिसकी घोषणा 16 मार्च 2023 को शदाणी दरबार तीर्थ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने […]
दिल्ली-NCR और कश्मीर में गुरुवार शाम 7:56 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.9 थी। इसका केंद्र अफगानिस्तान के फैजाबाद से 79 किमी दूर हिंदू कुश इलाका था।
सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, वहीं उसके 2 दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा रोहासी खैरी मोड़ पर उस वक्त हुआ, जब बाइक और पिकअप आमने-सामने आ गए। दोनों के बीच भिड़ंत हो जाने से बाइक चालक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मामला बलौदाबाजार के पलारी […]
बाजार में कुछ नकली नोट खपा दिए गए हैं। इन नोट्स के बारे में जानकारी पुलिस जुटा रही है। पुलिस ने गुरुवार को दो बदमाशों को पकड़ा है। इनके पास से 2000, 500 और 100 रुपए के नकली नोट मिले हैं। ये कुछ जगहों पर इन नोटों को खपा चुके थे। पुलिस अब इनसे पूछताछ […]