छत्तीसगढ़ में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग का टीकाकरण ठप्प हो चुका है। प्रदेश के 18 जिले ऐसे हैं, जहां 2 से 10 दिन पहले ही टीकाकरण बंद हो चुका है। जिन 10 जिलों में कुछ सीमित केंद्रों पर आज टीकाकरण हो रहा है, उनके पास भी महज कुछ हजार डोज बचे हैं।
प्रदेश के 18 + के लिए टीकाकरण अभियान एक मई से शुरू हुआ था। उस दिन सरकार को कोवैक्सिन की 1.5 लाख डोज मिली थी। बाद में कोविशील्ड वैक्सीन की कई खेप आई। इस वर्ग में टीकाकरण के लिए करीब 7 लाख 96 हजार डोज आए थे।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, 30 मई तक प्रदेश में 7 लाख 85 हजार 403 डोज लगाए जा चुके थे। यानी आज का वैक्सीनेशन शुरू होने से पहले करीब 10 हजार 597 डोज टीके ही बचे हुए थे। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, कोरिया, बलरामपुर, सूरजपुर, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जैसे जिलों में ही यह खुराक बची है। वहां भी बेहद सीमित केंद्रों पर टीकाकरण चला। आज इनमें से कई केंद्रों पर टीका खत्म हो चुका है। यानी कल से इनमें से कई केंद्रों पर टीकाकरण बंद हो जाएगा।
CG News : दो पक्षों में जमकर मारपीट, अपराध दर्ज
रायपुर cg । गोबरानवापारा इलाके में दो पक्षों में मारपीट…
झूलेलाल जयंती पर अवकाश की घोषणा ,,अकलतरा के पूज्य सिंधी पंचायत समाज ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को दिया धन्यवाद ।।
झूलेलाल जयंती के अवकाश की घोषणा पर अकलतरा के पूज्य…
दिल्ली-NCR में भूकंप के तेज झटके:जम्मू-कश्मीर में भी कांपी धरती, 5.9 रही तीव्रता
दिल्ली-NCR और कश्मीर में गुरुवार शाम 7:56 बजे भूकंप के…
साभार : देनिकभास्कर डॉटकॉम