उत्तराखंड में कोरोना के घटते मामलों के बीच राज्य सरकार ने कर्फ्यू को 7 जून तक बढ़ाने का फैसला किया गया है। सरकार की ओर से प्रवक्ता एवं कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा है कि प्रदेश में कर्फ्यू की पाबंदियां 7 जून सुबह तक लागू रहेंगी। वहीं 1 और 5 जून को किराने की दुकानों को खोला जाएगा। 1 जून से प्रदेश में स्टेशनरी की दुकानों को भी खोलने की इजाजत दी जाएगी।
प्रदेश में अब तक दुकानों को खोलने की समय सीमा 8 से 11 बजे तक थी। इसे अब दोपहर 1 बजे तक कर दिया गया है। इसके अलावा 1 और 5 जून को किराने की दुकानों को खुलने की इजाजत दी गई है। सरकार के उच्च पदस्थ सूत्रों का कहना है कि कर्फ्यू के लिए विस्तृत गाइडलाइन जल्द ही जारी हो जाएंगी।