मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारत में कोरोना संक्रमण से हालात तेजी से सुधार रहे हैं. रिकवरी रेट भी अब 90 फीसदी को पार करते हुए 90.1 फीसदी हो गया है. वहीं, अच्छी बात यह है कि भारत सबसे ज्यादा कोरोना वैक्सीन डोज देने वाले बड़े देशों में शुमार हो गया है. 20 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन देकर भारत, अमेरिका के बाद दूसरा बड़ा देश बन गया है.
आपको बतादे कि केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन ने कहा है कि देश भर में तेजी से वैक्सीन की खुराक दी जा रही हैै. इसके फलस्वरूप भारत 20 करोड़ वैक्सीन की खुराक देने वाला अमेरिका के बाद दूसरा देश बन गया है. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के अंतर्गत अब तक 20.27 करोड़ वैक्सीन की खुराक लाभार्थियों को दी गई है.
डॉ. हर्ष वर्धन ने लोगों से अपील की कि वे अपनी बारी आने पर निकटवर्ती केन्द्रों से वैक्सीन लगवाएं. उन्होंने बताया कि राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के कोटे के तहत 22 करोड़ से अधिक वैक्सीन की खुराक प्रदान की गई है. केन्द्रीय मंत्री ने स्पष्ट किया कि वैक्सीन हर राज्य में उपलब्ध है. आज राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के पास अब भी 1.84 करोड़ से अधिक वैक्सीन की खुराक हैं.