पतंजलि (Patanjali) के डेयरी बिजनेस के सीईओ सुनील बंसल (Sunil Bansal) का निधन 19 मई को राजस्थान के जयपुर स्थित राजस्थान हॉस्पिटल में हो गया। उन्होंने 2018 में बाबा रामदेव के डेयरी कारोबारी की जिम्मेदारी संभाली थी।
मीडिया सूत्रों के मुताबिक संस्था के डेयरी कारोबार के सीईओ सुनील बंसल का कोरोना से निधन हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुनील बंसल पिछले कुछ समय से सर्दी-बुखार से पीड़ित थे, पिछले दिनों उनके फेफड़े में इंफेक्शन ज्यादा होने से तबीयत और ज्यादा बिगड़ गई उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान उन्हें ब्रेन हैमरेज हुआ और 19 मई को उनका निधन हो गया।