पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर एक दिन पहले हुई दर्ज FIR के विरोध में कांग्रेसी लामबंद हो गए हैं. भोपाल इंदौर से लेकर प्रदेश के कई शहरों में आज कांग्रेस के नेताओं ने पुलिस थानों में सीएम शिवराज के खिलाफ FIR दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया.
कांग्रेस के प्रतिनिधि दल ने भोपाल क्राइम ब्रांच के दफ्तर पहुंचकर सीएम शिवराज के खिलाफ FIR दर्ज करने के लिए शिकायत की. कांग्रेस नेता एनपी प्रजापति, विजय लक्ष्मी साधौ, जीतू पटवारी, पीसी शर्मा समेत कई कांग्रेस नेताओं ने कोविड-19 से हुई मौतों के झूठे आंकड़े बताने पर मुख्यमंत्री पर FIR दर्ज करने का आवेदन दिया. कांग्रेसियों ने पुलिस को श्मशान घाट के आंकड़ों और अखबारों की कटिंग सबूत के तौर पर सौंपी. कांग्रेस ने सरकार पर कोरोना वायरस के इलाज के लिए इंतजाम नहीं करने का आरोप लगाया.