देश-दुनिया राज्य की खबर

50 पुलिसकर्मी सस्पेंड, वैक्सीन नहीं लगवाने पर एसपी ने की बड़ी कार्रवाई

मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक उत्तरप्रदेश के गाजीपुर में वैक्सीनेशन नहीं करवाने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ रविवार को एसपी डॉ. ओमप्रकाश सिंह ने कार्रवाई का तुगलकी फरमान जारी किया है। एसपी ने बिना नोटिस और कारण के थानों और चौकियों पर तैनात 50 पुलिसकर्मियों को वैक्सीन नहीं लगवाने पर निलंबित कर दिया है। वायरलेस सेट पर मैसेज के बाद निलंबित पुलिसकर्मियों ने पुलिसलाइन पहुंचकर आमद करा ली, वहीं जनकारीं के अनुसार कुछ पुलिसकर्मी कल आमद कराएंगे। हालांकि, वैक्सीन नहीं लगवाने वाले लगभग सभी पुलिसकर्मियों ने बीमारी के चलते चिकित्सकों की सलाह पर ऐसा नहीं किया है।

बिना नोटिस या स्पष्टीकरण और जवाब की परिपाटी से हटकर एसपी ने सभी को निलंबित करते हुए लाइन में आमद करवा दी। इन निलंबित पुलिसकर्मियों में इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, सिपाही समेत कई महिला पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। आरआई एसके सिंह ने बताया कि निलंबन के दौरान पूरी डयूटी ली जाएगी, इसलिए इस कार्रवाई को आंशिक निलंबन जैसा नया शब्द दिया गया है।

Leave a Reply

Please log in using one of these methods to post your comment:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s

%d bloggers like this: