छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 12वीं बोर्ड एग्जाम पर फैसला किया है कि 12वीं की परीक्षा ली जाएगी। इसे लेकर शनिवार की शाम के आदेश जारी किया। इसमें स्टूडेंट्स के मन में चल रहे कन्फ्यूजन को दूर करते हुए बोर्ड ने लिखा है कि अब परीक्षा ली जाएगी। आपको बतादे कि कोविड संक्रमण के खतरे को देखते हुए एक बड़ी सुविधा स्टूडेंट्स को दी जा रही है।
आपको बता दे कि बच्चों को घर पर रहकर ही एग्जाम देना होगा। परीक्षा केंद्र तक जाने की जरूरत नहीं है। बच्चों के स्कूलों से उन्हें सेंटर्स के बारे में जानकारी मिलेगी, हालांकि उनके स्कूल को ही सेंटर बनाया जा रहा है। इन सेंटर्स से स्टूडेंट 1 जून से 5 जून तक प्रश्न पत्र और आंसरशीट हासिल कर सकेंगे।
वही 12वीं की परीक्षा में पूरे राज्य से इस साल लगभग 2 लाख 71 हजार स्टूडेंट शामिल होंगे।