बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा को वीडियो कॉंफ़्रेंस के ज़रिए रायपुर पुलिस से जुड़ने का समय चार बजे था..आपको बतादे की रायपुर पुलिस पूरी तैयारी के साथ मुस्तैद थी पुलिस इंतज़ार कर रही थी कि संबित पात्रा नोटिस के अनुरुप वीडियो कॉंफ़्रेंस में हाजिर होंगे लेकिन जानकारीं के मुताबिक रायपुर पुलिस के मेल पर संबित पात्रा का ईमेल आया , जिसमें भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा का संक्षिप्त सा आग्रह था।इस मेल में राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने समय की माँग करते हुए अगली तारीख़ देने का आग्रह किया है।
