दिल्ली || केजरीवाल सरकार ने मांग की है कि परीक्षा लेने से पहले 12वीं के सभी बच्चों को वैक्सीन दी जाए।
मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दिल्ली के डिप्टी सीएम व शिक्षा मंत्री ने केंद्र सरकार के साथ मीटिंग के बाद प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार के साथ मीटिंग में आज माँग रखी कि परीक्षा से पहले 12वीं के सभी बच्चों के लिए वैक्सीन की व्यवस्था करें। बच्चों की सुरक्षा से खिलवाड़ कर परीक्षा का आयोजन करवाने की ज़िद बहुत बड़ी गलती और नासमझी साबित होगी।
