लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्या का गुस्सा शांत होने का नाम नहीं ले रहा है।
लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्या का गुस्सा शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। उन्होंने BJP के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी को निशाने पर लेने के बाद अब BJP और JDU के सबसे वरिष्ठ दो नेताओं को निशाने पर लिया है।
रोहिणी ने PM नरेंद्र मोदी का कुछ दिन पुराना एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है- ‘सच में इस वायरस से बड़ा धूर्त और बहुरुपिया कोई नहीं है !’ वीडियो में PM मोदी वायरस के बारे में बता रहे हैं कि कोरोना वायरस बहुरुपिया और बड़ा धूर्त है। रोज अपना रूप बदल रहा है।
वाणप्रस्थ आश्रम को जाइए कुर्सी कुमार रोहिणी ने CM को वाणप्रस्थ आश्रम में जाने की सलाह दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा है कि- ‘यही आपका विकास है कुर्सी कुमार, अस्पताल मरणासन्न अवस्था के जैसे खड़े हैं। कुछ तो जवाब दीजिए कुर्सी कुमार? नहीं तो गद्दी छोड़ कर वानप्रस्थ आश्रम को जाइए।’
भारतीय संस्कृति में वाणप्रस्थ आश्रम अध्यात्मिक उन्नति से लिए उम्र के 50 वें वर्ष से 75 वर्ष के बीच जाने का नियम है। इसके बाद 75 से 100 के बीच संन्यास आश्रम का समय आता है।